झरिया थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ पर रविवार की सुबह बेलभरणी की पूजा कर लौट रहे प्रणय पंडित को अनियंत्रित ट्रक संख्या जेएच 10 एजेड – 4797 ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में पंडित का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । घटना के बाद पंडित को स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल प्रणय पंडित लोदना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। झरिया के रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के बेलभरणी पूजा में आए हुए थे ।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। लोग पंडित के दुर्घटना में घायल होने के बाद से काफी आक्रोशित हो उठे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को छुड़ाने लगी। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और काफी विरोध के बाद पुलिस आरोपी ट्रक चालक को भीड़ से बचा पाई। बता दे कि पिछले दो दिनों में हुई यह दूसरी घटना ने झरिया के ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व मे इस प्रकार की घटनाओं से झरिया के ट्रैफिक व्यस्था में सवालिया निशान लगा दिया है।