टैगोर सोसाइटी की ओर से रवीन्द्र भवन साकची में 11 नवंबर से पुस्तक मेला लगेगा। इस संबंध में टैगोर सोसाइटी परिसर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए महासचिव आशीष चौधरी और ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति देश-दुनिया के जाने-माने प्रकाशकों के साथ अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के वितरक भी मेले में शामिल होकर एक से एक बेहतरीन पुस्तकों के साथ स्टॉल लगाएंगे। पुस्तक मेले का उद्घाटन 11 नवंबर की शाम 6.30 बजे उपायुक्त विजया जाधव, विशिष्ट अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो़ गंगाधर पंडा और टैगोर सोसाइटी के पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे।
पुस्तक मेले में हिंदी, बांग्ला, इंग्लिश, उर्दू सहित स्थानीय भाषाओं में मैथिली, हो, कुड़माली की किताबें उपलब्ध होंगी। इस वर्ष पुस्तक मेले में कुल 67 स्टॉल लगेंगे। उन्होंने बताया कि रवीन्द्र भवन में 11 से 20 नवंबर तक बुक फेयर का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के कारण दो वर्षों से आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष प्रशासन की अनुमति के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है। आशीष चौधरी ने कहा कि व्यक्ति का पुस्तक से अच्छा दोस्त दूसरा नहीं हो सकता। शहरवासियों को बुक फेयर का इंतजार रहता है। यह शहर की पहचान है। उन्होंने कहा कि प्रकाशक काफी उत्साहित हैं, उनका समर्थन मिल रहा है। संवाददाता सम्मेलन में टैगोर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ़ एचएस पॉल, सहायक सचिव सुदिप्तो बासु, मेला इंचार्ज जयदेव घोष उपस्थित थे।