चाईबासा। जीआरपी पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में चार लोगों को जेल भेज दिया है। चोरी के मामले में जेल जाने वालों में मझगांव के खडपोस निवासी संपत कुमार व पदापहाड निवासी राजेंद्र बालमुचू शामिल है,
जबकि बिना टिकट यात्रा करने वालों में आदित्यपुर के मुकेश कुमार व रोबी भूषण साईं शामिल है। डांगुवापोसी रेल थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में संपत कुमार व राजेंद्र बालमुचू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ डांगुवापोसी रेल थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इसी तरह से बिना टिकट रेल यात्रा कर रहे मुकेश कुमार व रोबी भूषण साई को आदित्यपुर रेलवे पुलिस थाना ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है।