राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बड़े- बड़े अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है। चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए इसलिए राजस्थान की सक्रीय गैंग पर निगरानी रखकर आदतन अपराधियों की धरपकड़ भी की जा रही है। इसी दौरान राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से लॉरेंस गैंग और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घड़साना, रावला और मुकलावा में पुलिस की कार्रवाई
अनूपगढ़ एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि एडिशनल एसपी रायसिंह बेनीवाल और डीएसपी रामेश्वर लाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जहां विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की। इसमें पुलिस ने जिले के घड़साना, रावला और मुकलावा क्षेत्र में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने गैंग से जुड़े हुए 7 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन 7 गुर्गों को किया गिरफ्तार
एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष टीम की ओर से की गई कार्रवाई में पुलिस ने अमर कॉलोनी घड़साना निवासी प्रदीप गोदारा (24), फिदा हुसैन उर्फ जानू 25, गुरमीत सिंह उर्फ गिरी (23), ज्वाला कॉलोनी घड़साना निवासी जयपाल उर्फ बबलू कड़ेला (26), मुकलावा निवासी मुकेश शर्मा (20), रावला निवासी कमलेश कुमार बिश्नोई (28) और संदीप जाखड़ (27) को गिरफ्तार किया है।