लंबे समय से बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और केजीएफ 2 स्टार यश की रामायण को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच अब रामायण की लीड एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि महाकाव्य रामायण पर बनने वालीं इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी की एंट्री हो सकती है।
‘रामायण’ फिल्म में दिख सकती हैं साई पल्लवी
साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें साई पल्लवी का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी शानदार अदाकारी के जरिए साई ने साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। इस बीच अब पिंकविला की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि ‘छिछोरे’ फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘रामायण’ में साई पल्लवी लीड रोल अदा करती नजर आएंगी। जहां एक तरफ इस मूवी में रणबीर कपूर का नाम राम की भूमिका के लिए सामने आया है, वहीं दूसरी ओर साई सीता का रोल अदा करती दिखाई दे सकती हैं। जबकि केजीएफ फिल्म से फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर यश फिल्म में रावन का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
कब शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग
‘रामायण’ की स्टारकास्ट की लेटेस्ट अपडेट सामने आने के बाद फैंस के बीच इस मूवी को लेकर अब एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। खबर के मुताबिक अगले साल फरवरी 2024 में रणबीर कपूर और साई पल्लवी इस मूवी के लिए पहले हाफ की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा यश इस नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग की शुरुआत जुलाई में कर सकते हैं। खास बात ये है कि यश के लिए शूटिंग सीक्वेंस का सेट 15 दिन के लिए श्रीलंका में लगाया जा सकता है।