Ranchi शहर में पार्किंग के नाम पर गुंडागर्दी लगातार जारी है। वाहन चालकों से तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर पार्किंग ठेकेदार और उसके आदमी मारपीट कर रहे हैं। ताजा मामला कचहरी रोड में वेंडर मार्केट के समीप पार्किंग का है। एक कार चालक से तय पार्किंग शुल्क से अधिक पैसे मांगे गए। जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। भुक्तभोगी पत्थलकुदवा निवासी समीर खलखो ने कोतवाली थाने में मारपीट करने वाले प्रियांशु कुमार पर केस दर्ज कराया है।
समीर ने रविवार की शाम करीब 6.30 बजे वेंडर मार्केट के पास पार्किंग में अपनी कार पार्क की। खरीदारी के बाद पत्नी के साथ लौटे तो पार्किंग स्टाफ उनसे अधिक शुल्क मांगने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि वह गाली-गलौज करने लगा। साथ ही जोर से धक्का दिया, जिससे उनके कान में चोट आ गई। दारोगा सोनल आशीष कुजूर मामले की छानबीन कर रहे हैं।