सुखदेवनगर थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर, महिला ने सुसाइड अटेंप्ट के पहले लगाया था गंभीर आरोप, लिखा सुसाइड नोट…….
सुखदेव नगर थाना प्रभारी पर अधिवक्ता सायना जबिन नाम की महिला ने गंभीर आरोप लगाया था। इस मामले में महिला ने सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने सुखदेवनगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सायना जबिन नींद की गोली खाकर देर शाम आत्महत्या की कोशिश की। इस पूरे मामले को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद रविवार को सुखदेवनगर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बातें दे कि अधिवक्ता महिला ने शनिवार की देर शाम सुसाइड अटेंप्ट करने की कोशिश की थी। फिलहाल सायना जबिन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
महिला ने ये लिखा है सुसाइड नोट में …….
मैं सायन जबिन पेशे से अधिवक्ता हूं तथा चर्च रोड रांची की रहने वाली हूं। दिनांक 11 /2/ 2024 की रात हुई गोली कांड में किशोरगंज में मेरे मित्र अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा को गोली लगी थी.. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे.. इस घटनाक्रम में मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं है.. इसकी जानकारी स्वयं रवि शंकर मिश्रा ने पुलिस को दी है.. इसके बावजूद 14/ 2/ 2024 को सुखदेव नगर थाना प्रभारी पूछताछ के बहाने मेरे चर्च रोड स्थित आवास में आए तथा पूछताछ के दौरान जबरन मेरा मोबाइल, पासपोर्ट और शादी के एल्बम छिन लिया…… समेत अन्य आरोप सायना जबिन ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा पर लगाए है।
सायन जबीन ने आगे सुसाइड नोट में लिखा है कि जांच के नाम पर जबरन थानेदार मुझे घर से उठाकर थाना ले गए.. सादा पेपर में हस्ताक्षर नहीं करने पर धमकी दिया..रातभर थाना में रखने और झूठे केस में फंसाने देगे..जहां जबरन मुझसे सादे कागज पर मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में अनाप सनाप बातें लिखने को विवश किया गया..धमकी दी कि मेरा पासपोर्ट ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा.. थाना प्रभारी द्वारा मुझे अकेले में मिलने का दबाव डाला जा रहा था.. मुझसे बेहूदा सवाल किया जा रहे हैं तथा मुझे दोस्ती करने को लेकर दबाव दिया जा रहा है.. इसके साथ ही पीड़ित महिला ने कहा कि यह प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है.. मैं यह बेज्जती और सहन नहीं कर सकती.. मेरा किसी से कोई रिश्ता नहीं है.. यह आत्महत्या नहीं मेरा कत्ल है.. सबको सजा दो.. नाकाम प्रशासन बेटी बचाओ नहीं, बेटी को षडयंत्र कर फंसा कर मार दो…..