झारखंड सरकार की ओर से सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सोमवार को विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ रविवार को बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने बैठक के दौरान सभी डीसी और एसपी को निर्देश दिया कि वे विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। क्षेत्र में खुद भी भ्रमण करें और कहीं से किसी प्रकार की सूचना आने पर तत्काल पहुंचें। यदि अप्रिय स्थिति बनती है, तो संबंधित थाने में जाकर दोनों अधिकारी वस्तुस्थिति का जायजा लें। किसी प्रकार की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई करें और तत्काल इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को दें। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सतर्कता के आदेश राज्य सरकार ने जारी किए हैं। गश्ती बढ़ाई गई है। सभी होटलों की जांच की जा रही है। इंटरनेट व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।
स्कूल आज बंद, सरकारी दफ्तरों में ढाई बजे तक छुट्टी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार को दिन के 2.30 बजे तक बंद रहेंगे, जबकि सरकारी स्कूल पूरे दिन बंद रहेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को इस आशय का निर्देश दिया। कार्मिक विभाग ने एनआई एक्ट के तहत राज्य के सभी कार्यालय, प्रतिष्ठान व सार्वजनिक बैंकों में अवकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया। वहीं, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने की अधिसूचना जारी की। कई निजी स्कूलों ने पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था। सरकार का आदेश आने के बाद कई निजी स्कूलों ने भी अवकाश की घोषणा कर दी।