हिंदू धर्म में भी करवा चौथ को काफी खास महत्व दिया जाता है. हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये 1 नवंबर यानी आज बुधवार को मनाया जा रहा है. इस व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और करवा माता से उनको स्वस्थ रखने की कामना करती है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं चांद को देखकर खोलती हैं. करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेज के साथ बधाई देकर अपने प्यार में और मिठास घोल सकते हैं
1. चांद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ तुम्हारी सलामती की
आपको लग जाए मेरी उमर, यही करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
2. सुख.दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
Happy Karwa Chauth.
3. उम्र तुझे मेरी भी लग जाए
काश तेरी सांसे मुझमें बस जाएं,
करवाचौथ है बहुत सुहाना,
अगर मैं रूठ जाऊं तो तुम मनाना.
Happy Karwa Chauth
4. जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Happy Karwa Chauth!