शर्लिन चोपड़ा पौरषपुर वेबसीरीज के सेकंड सीजन में आने वाली हैं। वह इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। इस बीच उनका एक इंटरव्यू भी चर्चा में है। इसमें उन्होंने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। वहीं पूछा गया कि पौरषपुर में क्या उनके सेक्स सीन रियल हैं तो बोलीं कि उन्हें फेक नहीं करना आता। शर्लिन ने यह भी बताया कि वह ऑडिशन देने जाती थी तो डायरेक्टर उनसे कैसे सवाल पूछते थे।
पौरषपुर में फुलऑन सेक्स
शर्लिन चोपड़ा की इंडस्ट्री में बोल्ड इमेज है। उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सीज में भी आता रहता है। सिद्धार्थ कानन के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज, परिवार और किडनी की बीमारी पर बात की। साथ ही बताया कि पहले ऑडिशन के वक्त उनसे कैसे घटिया सवाल पूछे जाते थे। उनसे पूछा गया कि पौरषपुर 1 के दौरान रिव्यूज थे कि सीरीज में कहानी नहीं सेक्स सीन्स ज्यादा हैं। इस पर शर्लिन बोली कि अब ऐसा नहीं कहेंगे क्योंकि इसमें फुलऑन सेक्स है।
बोलीं- नहीं आता फेक करना
शर्लिन से पूछा गया कि जब सेक्स सीन करती हैं तो क्या ये बनावटी होते हैं? इस पर वह चौंकती हैं, बनावटी करते हैं? ऐसा भी होता है, फेक कैसे करते हैं मुझे तो नहीं पता। मैंने तो असली में कर डाला। आप देखिए, समझ आएगा, मुझे फेक करना नहीं आता। हालांकि ऐसा लग रहा था कि शर्लिन सीरीज के प्रमोशन के लिए ऐसा मजाक में कह रही थीं।