धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर गोलियों से छलनी कर दिया गया. इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इसके साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. बता दें कि नीरज सिंह की हत्या से पहले भी अमन कई हत्याएं करवा चुका था. जिसमे अमन सिंह गैंग ने गुजरात वालसाड के बीजेपी नेता शैलेश पटेल की हत्या करवाने का भी आरोपी था. सुपारी लेकर उसके गैंग के आजमगढ़ निवासी वैभव यादव व अयोध्या निवासी आशीष उर्फ सत्यम ने दो और शूटरों के साथ मिलकर शैलेश पटेल को छलनी कर दिया था.
वहीं, आसनसोल के बीजेपी नेता राजू झा की हत्या भी अमन गैंग ने ही करवाई थी. दोनों मामले में अमन गैंग ने सुपारी किलिंग की. इसके अलावा, बरवाअड्डा कुर्मीडीह निवासी राजकुमार साव की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी.