रातू : जतरा-मेला के नाम पर परम्परा का नाम दे जुआ खेलने वाले एवं जुआ खेलाने वालों पर रातों पुलिस की बड़ी कार्रवाई। रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया में जुआ खेल रहे छह जुवाडियों को रातू पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, जबकी जुआ खेल को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने वाले छह अभुक्त मौके से फरार हो गए।
जेल भेजे गए आरोपियों में जगदेव महतो पिता जयधर महतो, आदिल अंसारी पिता हनीफ अंसारी, अमित तिर्की पिता शशि उरांव सभी ग्राम बिजुलिया, विक्रम तिग्गा पिता स्व. सुकरा मुंडा ग्राम अगडू एवं आफरोज अंसारी पिता रसीद अंसारी व दिलनाबाजे अंसारी पिता ईदरिश अंसारी दोनों फूटकलटोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकी जुआ का संचालक गोपाल मिश्रा पिता रघुनन्दन मिश्रा, संदीप गोप पिता स्व. रामवृत गोप, सोनू साहू पिता रामकुमार साहू, रितेश उरांव पिता लक्ष्मण उरांव एवं सरताज अंसारी पिता अजमुद्दीन अंसारी ये सभी थाना क्षेत्र के बिजुलिया के रहने वाले है जिनके संरक्षण में जुआ का संचालन हो रहा था। पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने जुआ स्थल से नकद 10060 रू, दर्जनों तास के पते समेत कई सामान बरामद की है।
+ There are no comments
Add yours