सनसनीखेज खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है। यहां एक रेस्टोरेंट में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा रेस्टोरेंट में फायरिंग किए जाने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों ने कुर्सियों के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जारी किया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि फायरिंग के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर अचानक से भगदड़ मच गई। तो कुछ लोग मेज और कुर्सियों के नीचे छुप गए। वहीं,इस फायरिंग की घटना के बाद इलाके में भी दहशत का माहौल है।
फायरिंग की यह घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड स्थित एसआर ग्रांड रेस्टोरेंट की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के वक्त रेस्टोरेंट में करीब 35 गेस्ट मौदूज थे, जिन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। फायरिंग की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई।