झारखंड के रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी सज्जाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना सोमवार शाम की है।
सरेराह लड़की का मुंह कपड़े से बांधा
पीड़िता नाबालिग लड़की अपने घर से थोड़ी दूरी पर एक रिश्तेदार के घर पैदल ही जा रही थी तभी रास्ते में सज्जाद ने उसके मुंह में कपड़ा बांध कर अपने घर के अंदर खींच कर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद उसे घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।
छात्रा की बिगड़ी तबीयत
डर के मारे नाबालिग ने अपने घर में किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। दूसरे दिन मंगलवार को उसकी तबीयत कुछ खराब हुई तो पूछने पर अपनी मां को बात बताई। उसके बाद मंगलवार शाम नगड़ी थाने में परिजनों ने केस दर्ज कराया।
दबोचा गया सज्जाद
केस दर्ज होने के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए रांची भेजा गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने पुलिस टीम का गठन किया। नगड़ी पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात छापामारी कर सज्जाद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को केस नम्बर 25/24 के धारा 64(2) और पोस्को एक्ट की धारा 4/8 की तहत उसे जेल भेज दिया गया।