नवादा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां कुहासे के बावजूद तेज रफ्तार से चल रहे पिकअप वाहन ने दो व्यक्तियों को रौंद दिया .जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानें क्या है पूरा मामला
यह घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोती नगर केंदुआ गांव के पुल के समीप हुई ,जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो व्यक्ति को रौंद दिया. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.मौत के खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक की पहचान मोती नगर निवासी कृष्ण राम और रामावतार राम के रूप में की गई है.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
बताया जा रहा कि दोनों व्यक्ति शौच करने के लिए गांव से निकलकर रोड पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन दोनों व्यक्ति को रौद कर फरार हो गया. जिससे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.