जहानाबाद में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक व्यक्ति की पहचान हिर्दनचक गांव निवासी रामप्यारे बिंद के रूप में की गई है. वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. यह घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर बधार की है.
मृतक के भाई रामानंद बिंद ने बताया कि घर में छ्ठी का कार्यक्रम था. इसे लेकर शनिवार की शाम सामान लाने के लिए नेहालपुर बाजार गया था. देर रात्रि तक घर वापस नहीं लौटा तो हम लोग खोजबीन करने लगे. इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पता चला कि नेहालपुर मुसहरी के समीप झाड़ी में मेरे भाई का शव पड़ा हुआ है. आनन फानन में घर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देख की धान के खेत मे शव पड़ा हुआ है. परिजन गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे है.
परिजनों ने बताया कि गांव के ही धनंजय बिद से कई सालों से विवाद चल रहा था. 7 साल पूर्व धनंजय बिंद के एक दोस्त की हत्या हुई थी,जिसमें हम लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इसी रंजिश के कारण हमारे भाई की हत्या की गई है.
इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है और मामले की तफ्तीश करने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने ऑफ कैमरा प्रथम दृष्टया मिर्गी या ठंड से मौत की वजह बता रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा की घटना का कारण क्या है? और इसकी मौत कैसे हुई है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.