रांची में बन रहे तीन फ्लाईओवर से आने वाले समय में लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन, वर्तमान में फ्लाईओवर का निर्माण परेशानी का सबब बन गया है। दिन-रात हो रहे काम के कारण उड़ती धूल से लोगों में सांस की बीमारी बढ़ रही है। सर्विस लेन नहीं बनने से सुबह से देर रात तक धूल उड़ता रहता है। वहीं, फ्लाईओवर क्षेत्र में स्थित दुकानदारों का व्यापार लगभग ठप हो गया है। दुकानदारों को आंख में जलन और खांसी की समस्या होने लगी है। राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है।
ऑटो, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों से सफर करने वाले लोगों को भी धूल की वजह से आंखों में जलन की समस्या हो रही है। कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड रोड की स्थिति सबसे अधिक खराब है। कांटाटोली चौक से बहुबाजार तक की धुंध से सांस लेने में परेशानी हो रही है। बहुबाजार से पटेल चौक व मेकॉन चौक से देवेंद्र मांझी चौक के बीच सफर करने वालों को रोजाना धूल से होकर गुजरना पड़ रहा है। धूल को कम करने के लिए निर्माण एजेंसियों को नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराना था, लेकिन कंपनियां इसका भी खर्च बचा रही हैं.