हजारीबाग में लगाए गए स्वावलंबी मेले में हजारीबाग के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र गुरहेट से पहुंचीं दो महिलाएं टिंकू देवी और किरण देवी जो की ढोकरा आर्ट जो झारखंड का एक प्रसिद्ध आर्ट में गिना जाता है. उसमें निपुण है और उन्होंने अपना स्टॉल इस स्वावलंबी मेले में लगाया है.
लोगों को उनकी कलाकृतियां काफी पसंद आ रही हैं और जब से उन्होंने ढोकरा आर्ट की ट्रेनिंग लेकर उसमें काम करना स्टार्ट किया है. उनके जीवन में भी काफी बदलाव आए है. उनके बच्चे अच्छी जगह पर पढ़ रहे हैं. घर की स्थिति भी अच्छी हो गई है. तो वहीं ढोकरा आर्ट को प्रस्तुत करने के लिए जगह-जगह घूमने का भी उन्हें मौका मिल रहा है.
वहीं साथ ही साथ सरकार भी उनकी काफी मदद कर रही है. जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में संपन्न हुए G20 सबमिट में किरण देवी को दिल्ली जाने का भी मौका मिला था. तब उन्होंने अपनी इस कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य देश से आए प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करने का भी मौका मिला था. पीएम मोदी उनके स्टाल पर भी आए थे और उनकी कलाकृतियों को देखकर खुश भी हुए थे. इसके साथ-साथ उनकी अच्छी बिक्री भी वहां हुई थी. इसके लिए उन्होंने सरकार और नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है.