आपने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ट्रेन में एक लड़की का डांस करते वीडियो देखा होगा. इस वीडियो में यह लड़की भोजपुरी गाने पर भीड़-भाड़ के बीच जमकर डांस कर रही थी. अब उसी लड़की का एक और भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार ट्रेन के बोगी में नहीं बल्कि चौराहे पर भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रही है. इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो शूट कर रहे हैं. साथ ही लड़की के डांस का आनंद ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में लड़की शॉर्ट कपड़े पहनकर डांस कर रही है. इसी को लेकर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि यह लड़की जो ट्रेन में डांस कर रही थी, वह चौराहे पर शॉर्ट ड्रेस पहनकर डांस कर रही है और भोजपुरी गाना बजकर रहा है, राजा कईला बियाह मोटा जेबा हो.
यूजर्स कर रहे कई तरह के कमेंट्स
इस वीडियो को Idiots In Metro नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है. साथ ही लिखा-‘ये वो ट्रेन वाली ही दीदी है ना, ये कैसा मनोरंजन है यार’. वहीं, इसके जवाब में एक ने लिखा- ‘बंदरिया नाच घटिया है…बचपन में देखते थे न…अब अपडेट हो गया है.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘फ्री मनोरंजन मिल रहा है, लीजिए.’