उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर स्थित कृष्णा विहार में डीडीओ के घर पर चोरों ने 6 लाख से ज्यादा के गहने और 20 हजार के करीब कैश लेकर चंपत हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर स्थित कृष्णा विहार में डीडीओ के घर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर बहू ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की है। चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा विहार निवासी भरत मिश्रा अलीगढ़ में जिला परियोजना अधिकारी हैं। उनके बेटे राजनाथ की कोरोना में मौत हो गई थी। घर पर बहू माधुरी बेटी आयुषी के साथ रहती हैं। सोमवार रात चोर मकान के पास लगे नीम के पेड़ से चढ़कर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखी चाबी से अलमारी का लॉकर खोल कर 6 लाख कीमत के जेवर और 20 हजार की नगदी पार कर दी। सुबह जब परिवार की आंख खुली तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें चोर दीवार पर चढ़कर घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।