आज ओटीटी प्लेटफॉर्म का जमाना है। घर पर लोग किसी भी समय अपने परिवार के साथ वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। हालांकि कुछ वेब सीरीज ऐसी भी हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ उनकी बोल्डनेस के कारण नहीं देख सकते हैं। ‘चार्मसुख लाइव स्ट्रीमिंग’ जैसी सीरीज भी परिवार के साथ देखने लायक नहीं है।
चरित्रहीन
चरित्रहीन नाम की वेब सीरीज में एक्ट्रेस नैना गांगुली ने अपनी अदाओं के ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वालों के होश उड़ गए।
आश्रम
बीते साल की सबसे हिट वेब सीरीज में शुमार आश्रम में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने अपनी दूसरी वेब सीरीज शी में कमाल के बोल्ड सीन्स दिए थे जिन पर कई महीनों बातें हुईं। आश्रम की ही एक और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने भी सीरीज में जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। उनके सीन्स का ही परिणाम था कि वे रातों-रात इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गईं।