बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन भी तापसी पन्नू के लिए अच्छा नहीं रहा उनकी फिल्म फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है। दूसरी तरफ राजकुमार राव ने एक लंबी छलांग लगाई है।
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म हिट: द फर्स्ट केस के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। पहले दिन बेहद औसत शुरुआत के बाद इसने दूसरे दिन बड़ी छलांग लगाई। वहीं दूसरी तरफ तापसी पन्नू की शाबाश मिथु बॉक्स ऑफिस पर बेअसर नजर आई। इसने दूसरे दिन कुछ ग्रोथ तो दिखाई पर वो नाकाफी है। कुल मिलाकर इन तापसी और राजकुमार राव की टक्कर में एक्टर काफी आगे निकलते नजर आ रहे हैं।हिट: द फर्स्ट केस एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म का हिन्दी रीमेक है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। हिट: द फर्स्ट केस की शुरुआत अच्छी नहीं रही पर इसने शनिवार को रफ्तार पकड़ी पहले दिन इसने 1.35 करोड़ की कमाई की थी, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कमाई शनिवार को बढ़कर 4.35 करोड़ हो गई। राजकुमार राव-सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है। यह पहली बार है जब दोनों की जोड़ी किसी फिल्म में साथ आई है। बता दें कि हिट फिल्म ने तेलुगु सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया। साउथ फिल्म का जल्द ही दूसरा पार्ट भी होगा।