हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है । क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है। परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी
1- सवाल: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न तो खिड़की है और न ही दरवाजा?
जवाब: मशरूम
2- सवाल: एक व्यक्ति को देख अंकित ने अनिल से कहा- वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता दामाद हैं?
जवाब: फूफा
3- सवाल: ऐसी क्या चीज है जिससे हम जितना काम लेते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब: हम बुद्धि से जितना काम लेते हैं, वह उतनी ही बड़ी होती जाती है
4- सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब: वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है
5- सवाल: ऐसी खाने की कौन सी चीज है, जो सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब: शहद वर्षों तक खराब नहीं होता है
6- सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट और चम्मच को खाना खाने के लिए खरीदा जाता है पर इन्हें खाया नहीं जाता है
7- सवाल: दुनिया की ऐसी कौन सी नदी है, जिसके पानी का रंग लाल है?
जवाब: स्पेन की रिओ तिन्तो नदी का पानी लाल है
8- सवाल: मनुष्य के शरीर के किस अंग से बिजली बनती है?
जवाब: दिमाग
9- सवाल: एक लड़की अपने सभी कपड़े कब उतारती है?
जवाब: जब कपड़े सूख जाते हैं
10- सवाल: इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा माना जाता है?
जवाब: डॉल्फिन मछली
11- सवाल: बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब: अधिकोष
12- सवाल: बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?
जवाब: बंगाल की खाड़ी लिक्विड स्टेट में है.
13- सवाल: दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह फ्री है?
जवाब: लक्जमबर्ग
14- सवाल: विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं?
जवाब: न्यूजीलैंड