धनबाद थाना क्षेत्र की डीएस कॉलोनी पंपू तालाब के पास महाअष्टमी की रात लगभग नौ बजे भिस्तीपाड़ा के आठ-दस युवक अपनी बाइक खड़ी कर बीच सड़क पर शराब पी रहे थे. इसके चलते वहां जाम लग गया था. उधर से गुजर रहा एक बाइक सवार युवक बरमसिया निवासी मुन्ना शर्मा (20 वर्ष) जाम में फंस गया.उसने शराब पी रहे युवकों को रास्ते से हटने को कहा, तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मुन्ना और बाइक पर पीछे बैठा उसके साथी सूरज यादव के साथ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. तरह सूरज वहां से जान बचाकर भाग निकला और बरमसिया पहुंच कर मुन्ना के घरवालों व उसके दोस्तों को जानकारी दी. इधर शराब पी रहे युवकों ने डंडे व लात-घूंसों से से मुन्ना की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद युवकों ने मुन्ना के शव व उसकी बाइक को तालाब में फेंक दिया और भाग निकले. इस दौरान वहां खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनी रही. इस दौरान वहां पुलिस कहीं नजर नहीं आई.
मृतक के पिता ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
घटना की खबर पाकर पहले मुन्ना के घरवाले और उसके कई दोस्त तालाब के पास पहुंचे और मुन्ना का नाम लेकर जोर-जोर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कुछ देर बाद उनकी नजर तालाब में फेंके मुन्ना के शव व बाइक पर पड़ी. इसी बीच सूचना पाकर धनबाद थाना पुलिस भी पहुंची. मुन्ना के जीवित होने की आस में घरवाले पुलिस की मदद से उसे तलाब से निकालकर एसएनएमएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शक्तिनगर निवासी मुन्नरा के पिता योगेंद्र शर्मा ने धनबाद थाना में भिस्तीपाड़ा के रहनेवाले राहुल यादव, रोहित यादव, चुन्नी यादव समेत अन्य आठ-दस युवकों पर मारपीट कर उसके बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुन्ना के साथी बाइक पर पीदे बैठे सूरज से पूछताछ की. इधर, घटना का विरोध करते हुए रात ही बरमसिया के कई लोगों ने थाना का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस टीम ने छापामारी कर भिस्तीपाड़ा से चार युवकों को गिरफ्तार किया है.