भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. इसकी वजह कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘विद्यापीठ’ है. इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, इस बीच भोजपुरी फिल्म ‘विद्यापीठ’ का एक वीडियो का रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. फैन्स इस गाना वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आइए इस गाना वीडियो के बार में सबकुछ जानते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना वीडियो ‘ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर नया गाना ‘पानी छू देबू त’ 18 दिसंबर, 2023 दिन सोमवार को अपलोड किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह गाना वीडियो फिल्म ‘विद्यापीठ’ एक डांस नंबर है. इस गाना वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा ने काम किया है.
भोजपुरी गाना वीडियो ‘पानी छू देबू त’ इतना शानदार है कि इसे सुनते ही आपके पैर अपने-आप थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. इस आइटम नंबर में एक्ट्रेस श्वेता महारा की कातिलना अदाए घायल करने वाली हैं. इस गाना वीडियो में देखा जा सकता है कि कल्लू और एक्ट्रेस श्वेता महारा की जोड़ी बहुत ही अच्छी लग रही है. इस खूबसूरत डांस नंबर के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि विशाल सिंह और आजाद सिंह ने इसे संगीत से सजाया है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘विद्यापीठ’ के इस शानदार गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ आरोही भारद्वाज ने गया है. योगेश राज मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘विद्यापीठ’ बनी है. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ आयुषी दत्त तिवारी, मनोज सिंह टाइगर, समर्थ चतुर्वेदी, जयशंकर पांडेय, विनीत विशाल, कृष्ण कुमार, रवि देव राय, राहत शेख , रिंकू शुक्ला, अविनाश बंधे, अरुण चन्द्रा और अमन मेहर जैसे प्रमुख सितारों ने काम किया हैं.