एक शख्स ने बीवी के मायके जाने से इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपनी सात साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को घर में छोड़कर फरार हो गया।यूपी के मैनपुरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने साल साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की मौत होती ही आरोपी पिता शव छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस फरार हुए पिता की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बीवी के मायके जाने से नाराज था।
घटना घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर की है। यहां के रहने वाले राममोहन जाटव का 27 साल का बेटा पुत्तूलाल का अपनी पत्नी पूनम के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था। इसकी शिकायत पूनम ने घिरोर थाने जाकर की और अपने मायके नगला सिकरवार चली गई। पत्नी के मायके जाने से नाराज पुत्तूलाल ने घर में मौजूद अपनी 7 वर्षीय पुत्री मुस्कान उर्फ रौनक की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला। बताया गया है कि मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन इसी बात को लेकर उसका विवाद होता था। घटना की जानकारी मिली तो पूनम घर वापस लौटी और पुत्री का शव देखते ही बुरी तरह रोने लगी।
हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई
सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी छत्रपाल ने घटनास्थल पर जाकर जानकारी जुटाई और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। उसने अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या की है। ये तहरीर मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं, जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।