भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव कुछ दिन पहले अपने गृह जिला छपरा आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को अपनी नई कार में बैठाकर घुमाया. साथ ही अपने से बड़े लोगों का पैर छुए. वहीं, अपने बचपन के दोस्त पवन पांडे का पैर छुए इसको लेकर विवाद हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि खेसारी लाल यादव इतने बड़े सुपरस्टार हैं उन्हें पवन पांडेका पैर नहीं छुना चाहिए था.
पवन पांडे ने बहुत बड़ी बात कही
भोजपुरी सिनेमा इडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि पवन पांडे अगर खेसारी लाल यादव गले लगाते तो ज्यादा अच्छा था. हालांकि, खेसारी लाल यादव और पवन पांडे एक दूसरे के बहुत करीब हैं. वहीं, अब जब इस मामले को तूल दिया जा रहा है, तो भोजपुरी राइटर पवन पांडे ने बहुत बड़ी बात कही है. उनकी बात सुनकर कई लोगों को पछतावा होगा.
खेसारी लाल यादव संस्कारी- पवन पांडे
दरअसल, पवन पांडे ने कहा कि खेसारी लाल यादव संस्कारी हैं. इस वजह से वह अपने बड़ों का पैर छुते हैं. जो संस्कारी नहीं होते हैं, वह पशु समान होते है. खेसारी लाल यादव जैसा होना किसी के बस की बात नहीं है. वह गरीब घर से निकला हुआ लड़का है. उनके अंदर संस्कार कुट-कुट कर भरा हुआ है. वह हमेशा ब्राह्मण का सम्मान करते हैं.