बिहार के नवादा में ब्यूटी पार्लर में घुसकर एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे नवादा-गया रोड स्थित सुदाना नगर के डायमंड लेडिज ब्यूटी पार्लर में हुई। मृतक महिला की पहचान श्वेता कुमारी (35) के रूप में हुई है। वह ब्यूटी पार्लर की संचालिका थी। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह पार्लर में अकेली थी। अज्ञात बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की और फिर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।
श्वेता कुमारी नवादा के फल गली इलाके में रहती थी। उसके पति का नाम राजकुमार प्रसाद है। वह सुदामा नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त श्वेता ब्यूटी पार्लर में अकेली थी। इसी दौरान सुनियोजित तरीके से बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसे मारकर डाला और भाग निकले। कुछ देर बाद श्वेता का बेटा ब्यूटी पार्लर पहुंचा और उसने मां को खून से लथपथ देखकर अपने मामा गौतम कुमार को फोन पर घटना की जानकारी दी।
गौतम मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की मदद से श्वेता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस मामले में एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। प्रथम दृष्टया चाकू से गोदकर हत्या की आशंका है। परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। तकनीकी अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।