उस की पहचान सामने आई है जिसकी पीली साड़ी में फोटो वायरल हो गई थी. एक टीवी चैनल से बात करते हुए महिला ने बताया है कि उनका नाम रीना द्विवेदी हैं. रीना ने कहा कि उनकी फोटो 5 मई की है, वह लखनऊ में चुनाव कराने के लिए जा रही थीं.
रीना ने बताया कि वह नगराम क्षेत्र, 173, मोहनलाल गंज में चुनाव कराने के लिए तैनात की गई थीं. 6 मई को लखनऊ में वोटिंग हुई थी.
रीना द्विवेदी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी अधिक शेयर की जा रही थी और कई तरह के दावे किए जा रहे थे. कोई उन्हें जयपुर तो कोई बता रहा था कि वे भोपाल से हैं.
वहीं, जब रीना द्विवेदी से पूछा गया कि जहां वह वोट कराने गई थीं, वहां अधिक मतदान क्यों हुआ, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वहां माहौल अच्छा बन गया था. स्थानीय लोग काफी जागरुक थे, इसलिए अधिक वोटिंग हुई.
रीना ने यह भी बताया कि वह लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में काम करती हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम लेकर जब वे जा रही थीं तो स्थानीय पत्रकार ने उनकी तस्वीर खींची थी.
इससे पहले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि महिला पोलिंग ऑफिसर की वजह से अधिक संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे.
समन्धित ख़बरें
यूपी के लखनऊ शहर में दारोग़ा को पीटने वाला दूल्हा गया जेल
फैक्ट्री में टोस्ट पर थूक लगाने और पैरों से रौंदने का VIDEO वायरल
गुजराती पाठशाला में मतदान करने वालों को पिलाया गया बेल शरबत
झारखंड में दूसरे चरण के लिए 6 मई को मतदान होगा, 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
राज्य के प्रत्याशी कोई हो वो तो मोदी के नाम पर वोट देंगे
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को 'कांग्रेस का सदस्य' : शत्रुघ्न सिन्हा
घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाता पर्ची का वितरण
सनी देओल BJP में हुए शामिल, कहा मैं मोदी के साथ
रांची संसदीय सीट 20 उम्मीदवार मैदान में, तीन ने लिया नाम वापस
स्क्रूटनी के बाद 12 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया
सनी देओल की अमृतसर से चुनाव लड़ने की चर्चा ने पकड़ा जोर
लोगों को मतदान से संबंधित सवालों का मिला जवाब