वैसे अगर आप हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो एमएक्स प्लेयर पर हजारों अंग्रेजी फिल्में हिंदी में डब होकर उपलब्ध होंगी। अगर आप बॉलीवुड में बनी टॉप 7 हॉट एमएक्स प्लेयर वेबसीरीज देखना चाहते हैं तो यह आपको एमएक्स प्लेयर पर फ्री में मिल जाएगी। आज हम आपको एमएक्स प्लेयर की टॉप वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बॉलीवुड की हॉट हीरोइनों ने काम किया है। गौरतलब है कि इन फिल्मों में अगर इन हॉट हीरोइनों ने काम किया है तो इनमें बोल्ड और बेड सीन्स की भरमार होगी। इन वेब सीरीज में गजब का सस्पेंस और थ्रिलर बरकरार रखा गया है। आइए इन एमएक्स प्लेयर वेब सीरीज (MX Player Web Series) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस वेबसीरीज में आपको बंगाली हॉटनेस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। इसमें स्वास्तिका मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये वेबसीरीज भी अकेले में देखने लायक है. यह वेबसीरीज साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें कुल 10 एपिसोड हैं। आप इसे एमएक्स प्लेयर पर हिंदी में मुफ्त में देख सकते हैं। इसके 4 सीज़न आ चुके हैं, चारों को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।