भोजपुरी सिनेमा जगत किसी मामले में अन्य सिनेमा इंडस्ट्री से पीछे नहीं है. भोजपुरी गानों का क्रेज तो पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. भोजपुरी गानों को सुनने और वीडियो देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत बड़ी है. आज हम आपको इस ऑर्टिकल में बताएंगे कि यूट्यूब पर भजोपुरी गानों ने कैसे कब्जा जमा लिया है. यूट्यूब का ट्रेंडिंग म्यूजिक सेक्शन को कैसे जाम कर रखा है. आइए जानते हैं सबकुछ.
म्यूजिक ट्रेंडिंग सेक्शन में 6 गाने ट्रेंड
इस वक्त यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिंग सेक्शन में भोजपुरी के 6 गाने एक साथ ट्रेंड कर रहे है. इन गानों में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का पगली देखावे अगरबत्ती का चौथे नबंर पर ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं नीलकमल सिंह का एक गाना ट्रेंड कर रहा है. गाना बोल है, सिस्टम चलावेली माई. यह दोनों गाने नीलकमल सिंह के है. इसका जलवा खूब देखने को मिल रहा है.
पवन सिंह का जलवा
भोजपुरी में सबसे बेहतरी सिंगर माने जाने वाले पवन सिंह का भी गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग म्यूजिक सेक्शन में जगह बनाए हुए है. नवरात्रि भक्ति सॉन्ग दुलरी मयरिया को खूब सुना जा रहा है. पवन सिंह का एक और गाना भी ट्रेंड कर रहा है, जिसके नाम है तुझे ना देखूं तो चैन…भी खूब धमाल मचा रहा है.