सनातन धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. बसंत पंचमी के दिन बच्चों का उपनयन संस्कार भी किया जाता है. इसके साथ ही गुरुकुल में शिक्षा का आरंभ भी होता है. आइये जानते हैं इस साल 2024 में बसंत पंचमी किस दिन पड़ेगी.
13 या 14 फरवरी? कब है बसंत पंचमी
बसंत पंचमी को लेकर लोगों में थोड़ी कंफ्यूजन बनी हुई है, कि बसंत पंचमी का पर्व 13 फरवरी को मनाया जाएगा या फिर 14 फरवरी को. दरअसल, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा की जाती है. इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत भी होती है. इस साल बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 13 फरवरी दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रही है और 14 फरवरी दिन बुधवार को 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त हो रही है. इसलिए इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा.
बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त
बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 7 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. शुभ मुहूर्त के अनुसार आप 5 घंटे 34 मिनट तक मां सरस्वती की पूजा कर सकते है.