प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के सुंदर मनमोहक छवि सामने आ गई है। स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित रामलला की छवि देखते ही बनती है। पीएम मोेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा किया। इस मौके पर 6 जजमानों के अलावा आरएसएस चीफ मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं। मुख्य यजमान अनिल मिश्र और काशी के डोमराजा अनिल चौधरी भी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौजूद रहे।
कैसी दिख रही रामलला की छटा
84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई है। रामलला की तस्वीर देखते ही लोग भावुक हो उठे। उनकी सुकोमल महमोहक छवि ने लोगों का ह्रदय भेद दिया। पूरी छवि का वर्णन करना भी सामान्य व्यक्ति के लिए मुमकिन नहीं है। जैसे कि रामचरित मानस में तुलसीदास ने लिखा है कि शेषनाग सहस्रों मुख से भी श्रीराम की शोभा का वर्णन नहीं कर सकते कुछ ऐसी ही भावना उनकी छवि देखकर हर भक्त के मन में जागी होगी।
सिर पर स्वर्ण मुकुट, कानों में सुंदर केयूर कुंडल, गले में हार, छाती पर सुंदर आभूषण, गले में पड़ा घुटनों को छूता लंबा पुष्प हार, होटों पर मनमोहक मुस्कान, सुंदर नासिका औऱ तेजपूर्ण नेत्र, एक हाथ में स्वर्ण धनुष और दूसरे में वाण। रामलला के ऐसे स्वरूप का दर्शन करने के बाद भक्त अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। इसी के साथ सदियों का इंतजार पूरा हो गया। अब देश औऱ विदेश का हर भक्त रामलला के दर्शन को व्याकुल हो उठा है।