हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को विशेष महत्व दिया जाता है. यह आश्विन मास की प्रतिपदा को शुरू होती है और आश्विन माह की नवमी को समाप्त होती है. पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, 2023 को शुरू होगी और 24 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होगी. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं मां शैलपुत्री की पूजा का शुभ मुहूर्त और भोग के बारे में.
मां शैलपुत्री की पूजा का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि के पहले दिन हमेशा दुर्गा माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है. कलश स्थापना के बाद अभिजीत मुहूर्त में ही यानी सुबह 11:38 बजे से दोपहर 12:23 बजे के बीच आप मां शैलपुत्री की पूजा कर सकते हैं.
ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा
सबसे पहले पूजा का संकल्प लें और घटस्थापना करें. फिर पूरे विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा करें. पूजा के दौरान मां को अक्षत, सफेद पुष्प, धूप, दीप, फल, मिठाई आदि चढ़ाएं. इसके बाद घी के दीपक से मां शैलपुत्री की आरती करें. पूजा समाप्त होने के बाद शैलपुत्री से क्षमा याचना मांगें और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें.
मां शैलपुत्री को लगाएं इन चीजों का भोग
मां शैलपुत्री को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप गाय के घी का भी भोग लगा सकती हैं.