अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी के हाथों होना है। इस अवसर पर जन्मभूमि में रामलला की नई प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी होगा। शुक्रवार की दोपहर राममंदिर में रामलला की बाल रूप वाली प्रतिमा गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान भी हो गई है। इसके बाद से रामलला की अलग अलग फोटो बाहर आ रही हैं। शुक्रवार की शाम रामलला की ऐसी फोटो सामने आई, जिसमें वह भव्य श्रृंगार में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में उनके माथे पर मुकुट, हाथों में तीर-धनुष, कमर में करधनी के साथ ही शरीर पर आकर्षक परिधान भी है। इस फोटो में भव्य शृंगार के साथ ही उनकी आंखों पर पट्टी भी है।
बताया जा रहा है कि यह शृंगार कार्यशाला से मूर्ति को जन्मभूमि स्थित मंदिर में लाने से ठीक पहले किया गया था। कुछ लोग इस शृंगार के पीछे किसी परंपरा का हवाला दे रहे हैं तो कुछ लोग बता रहे हैं कि अन्य मूर्तियों के साथ चयन के दौरान यह शृंगार किया गया था। सच्चाई जो भी हो अभी इस पर कयासबाजी ही चल रही है।
रामलला की सबसे पहली फोटो उनका विराजमान होने के कुछ घंटे बाद गुरुवार की शाम सामने आई। इसे गर्भगृह से पहली फोटो बताया गया। इसमें रामलला की आंखों और हाथ पर पीला कपड़ा बंधा था। शरीर पर भी सफेद कपड़ा था। शुक्रवार की दोपहर ऐसी फोटो सामने आई जिसमें उनकी आंखों पर कोई पट्टी नहीं थी। इस फोटो ने लोगों का मन मोह लिया। इस फोटो में आंखें खुली थीं और हाथ पर भी कोई कपड़ा नहीं था। इसके साथ ही दाहिने हाथ में तीर और बाएं में धनुष था।
इस मूर्ति के पीछे टीन की दीवार दिखाई दे रही थी। ऐसे में साफ हो गया कि यह फोटो गर्भगृह में मूर्ति के आने से पहले की है। बताया गया कि मूर्ति की यह फोटो उस कार्यशाला से लीक की गई है जहां पर बन रही थी। कुछ सूत्रों ने यह भी बताया फोटो लीक करने की जांच भी शुरू हो गई है। मंदिर बना रहे एलएंडटी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर शक जताया गया। इसके कुछ देर बाद ही शुक्रवार शाम रामलला की शृंगार वाली फोटो वायरल होने लगी। बहुत ध्यान से देखने पर पहले और अब शृंगार वाली फोटो में थोड़ा अंतर भी दिखाई दे रहा था। खासकर पहली फोटो में रामलला का बायां हाथ कुछ अंदर की ओर था जबकि शृंगार वाली फोटो में काफी बाहर तक दिखाई दे रहा है। ऐसे में कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बिना आंखों पर पट्टी वाली जो फोट वायरल हुई है, वह उस मूर्ति की है जो सेलेक्ट नहीं हुई है।