लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.
मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते आपकी कटु वाणी आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार उत्पन्न कर सकती है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग आपको कम प्राप्त होगा. अधिकारी वर्ग के साथ बहसबाज़ी में न उलझें.इस राशि से संबंधित कुछ जातकों को विवाह हेतु अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. धन लाभ की प्राप्ति के योग बने रहेंगे.
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को व्यापारिक क्षेत्र में कुछ दिक्क़तें मिल सकती हैं. नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय ठीक ठाक बना रहेगा. इस हफ्ते आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. अचानक यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते धन आगमन के लिए परिश्रम बना रहेगा, अतः धन का व्यय सोच समझ कर करें. आपका पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा, किन्तु जीवनसाथी को लेकर परेशानी हो सकती है. इस हफ्ते आलस्य तथा क्रोध से अपने आप को दूर रखें.
मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को शारीरिक तथा मानसिक दिक्क़तें परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आप अधिक भागदौड़ करेंगे. इस हफ्ते कार्यों में मनमाफिक परिणाम न मिलने से आप कुछ परेशान हो सकते हैं. धन के लिहाज से हफ्ता अच्छे लाभ दे सकता है. इस हफ्ते व्यर्थ की यात्रा तथा व्यर्थ के खर्च से बचने की सलाह है. जीवनसाथी का सहयोग लाभ दे सकता है. वाहन इत्यादि आराम से चलाएं.
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को संतान से जुडी दिक्क़तें परेशान कर सकती हैं. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता कुछ उतार-चढ़ाव वाला बना रह सकता है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम बना रहेगा. इस हफ्ते कार्यों को लेकर किसी पर अधिक विश्वास करने से बचें. इस हफ्ते साझेदारी वाले कार्यों से दूर रहें. इस हफ्ते आपका कोई पुराना कर्ज ख़त्म हो सकता है. इस हफ्ते आपको आय के नए मार्ग मिल सकते हैं. माता के साथ मतभेद हो सकते हैं.
सिंह लग्नराशि : यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में किसी तरह की समस्या मिल सकती है. इस हफ्ते कार्यस्थल पर अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बना कर रखना लाभ दे सकता है. हफ्ते के मध्य भाग में आपको उपहार या धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है . उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. पारिवारिक सहयोग आपको मिलेगा. इस हफ्ते आप धन का निवेश कर सकते हैं. संतान के साथ मधुरता बढ़ेगी. नकारात्मकता से अपने आप को दूर रखें.