बिहार के अधिकांश हिस्से में प्रचंड ठंड से बिहार थरथरा रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने आम लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. शीतलहर से प्रदेशवासियों को अभी निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. अब बारिश से ठंडी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने भी साफ कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक तापमान में वृद्धि होने की कोई संभावना नहीं है. बुधवार (17 जनवरी) को भी तापमान में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार (16 जनवरी) को रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे बिहार में तापमान में कमी और पूर्वी हवाओं के मिलन से अधिकांश जिलों में बहुत घना कुहासा छाया हुआ है और यह दिनभर छाए रहने की संभावना है. सबसे सर्द रात गया में हुई वहीं सबसे सर्द दिन बक्सर में जहां अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार (16 जनवरी) को पूरे राज्य में कोल्ड डे रहा. एक दर्जन जगहों पर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होने से जबरदस्त कनकनी महसूस हो रही है.
शीतलहर को देखते हुए राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. राजधानी पटना के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने ये आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि जिले में कक्षा-8 तक शैक्षणित गलिविधियां बंद रहेंगी. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी इस दौरान बंद रहेंगे. जारी आदेश में लिखा गया है कि पटना जिला के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षा-8 तक 20 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वहीं वर्ग-9 से ऊपर की सभी कक्षाओं में पूर्व के आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी.