हिन्दू धर्म में धन की देवी मां लक्ष्मी को कहा गया है, जिसकी पूजा सनातन धर्म में लक्ष्मी प्राप्ति के लिए सर्वोपरि है. मां लक्ष्मी की पूजा दीपावली के दिन की जाती है. इस दिन हर कोई पूरी विधि विधान के साथ देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना करते हैं, ताकि उनकी कृपा बनी रहे. धन-धान्य की कोई कमी ना हो तो ऐसे में इस दीपावली ऐसा कौन सा मंत्र है. जिस से मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न. क्योंकि हर देवी देवता के लिए सनातन धर्म में अलग-अलग तरह के मंत्र होते हैं जो आपकी राशि और मुहूर्त के हिसाब से आपके ऊपर आने वाली बाधाओं को दूर करती है. अगर आप उस मंत्र के साथ देवी देवता की आराधना करते हैं.
तो आइए जानते हैं इस दीपावली माता लक्ष्मी की पूजा किस मंत्र के साथ की जाए, जिससे की मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने बताया कि इस बार दीपावली कार्तिक कृष्ण अमावस्या को है. वह अमावस्या 12 नवंबर को होगा. उस दिन प्रदोष समय में मिथिलांचल में उल्का भ्रमण होता है. जिसे पितृ विसर्जन कहते हैं और पित्र पक्ष की समाप्ति होती है और उसी दिन पीतर कर्म भी किया जाता है और लक्ष्मी पूजा आरंभ होती है
इन मंत्र का करें प्रयोग
खास करके लक्ष्मी जी का आवाह्न श्री सूक्त मंत्र के साथ, लक्ष्मी जी की आराधना और खर्चों उपचार विधि से पूजन करने से, भगवान गणेश की आराधना गणेशशास्त्रक नमक का पाठ करने से, श्री सूक्त द्वारा कमलाक्ष्य जो होता है और कमल फूल का बीज और शक्कर और घी मिश्रण करके आहुतियां देने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है. ऐसा करने से लक्ष्मी जी उस घर में निवास करती है. जहां इस विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना होती है.