22 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की गई. राम मंदिर में भगवान राम के विराजने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है. इस बीच बिहार के बक्सर से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सबको हैरान और परेशान कर दिया. दरअसल, जहां एक एक तरफ राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई. वहीं, दूसरी तरफ बक्सर में भगवान शिव की मूर्ति को तोड़ दिया गया. आइए पूरा मामला जानते हैं.
नाग देवता और त्रिशूल को तोड़फोड़ किया
बक्सर के डुमराव थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में स्थित शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा कि शिव मंदिर में स्थापित नाग देवता और त्रिशूल को तोड़फोड़ किया गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
डुमराव में असामाजिक तत्व मंदिर को बना रहे निशाना
बता दें कि पिछले तीन दिनों से डुमराव में असामाजिक तत्व मंदिर को निशाना बना रहे है. डुमरांव के काली मंदिर में असामाजिक तत्वों ने घंटा की चोरी की थी, उसके बाद म्हरौला काली मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शिव मंदिर में मूर्ति को खंडित किया गया है.