स्वाति दुष्कर्म हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, उजियारपुर थाना प्रभारी को निलंबित करने, स्वाति के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, मोबाइल से माले नेता को जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से चल रहे आमरण अनशन के प्रति पुलिस प्रशासन की बेरुखी का विरोध करते हुए भाकपा माले के विधायक सह खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव राम ने कहा कि 302 धारा के तहत उजियारपुर थाना में दर्ज कांड में छह महीना गुजर जाने के बावजूद गिरफ्तारी न होना पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
वहीं भाकपा माले के विधायक सह खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव राम समस्तीपुर परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए ये बातें कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इतने सारे तथ्य रहने के बावजूद थाना प्रभारी का थाना में बने रहने दिखलाता है कि दाल में कुछ काला है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान को समग्र जांच के मद्देनजर थाना प्रभारी को तत्काल हटाना चाहिए। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि इंसाफ के लिए निर्णायक आंदोलन होगा। अगर पुलिस प्रशासन तत्काल कदम नहीं उठाता तो आंदोलन को राज्य स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाना नागरिक समाज का कर्तव्य। बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के सवाल पर प्रशासन इसलिए उदासीन है क्योंकि वह दलित मजदूर की बेटी है। स्वाति की मां को पटना ले जाकर मामले को राज्य सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को समस्तीपुर बंद करने का भी आवाह्न किया है।