राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के विरोध में बुधवार को झारखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने मौन सत्याग्रह किया। कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मौन सत्याग्रह के माध्यम से भाजपा की तानाशाही केंद्र सरकार को करारा जवाब दिया गया है। लगातार गांधीवादी तरीके से जवाब देते रहेंगे. बीजेपी राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को खत्म करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है. केंद्र सरकार और भाजपा राहुल गांधी को रोकने के लिए जितना भी दम लगा ले, उन्हें रोक नहीं पाएगी। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा की और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली।
मौन सत्याग्रह कार्यक्रम में उपनेता प्रदीप यादव, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो शहजादा अनवर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म, अनवर अंसारी। विधायक उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, रविंद्र सिघ, मन्नान मल्लिक, ममता देवी, योगेंद्र साव, महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, विनय सिंहा दीपू, अजय नाथ सहदेव, प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ, गजेंद्र सिंह शामिल हुए।