वैसे तो ज्योतिष के उपायों में बहुत ऐसी चीजें शामिल हैं जो आपके घरों में इस्तेमाल होती हैं. साथ ही इनका इस्तेमाल आप अपने जीवन में करते रहते हैं. ऐसे में इनके द्वारा किए गए उपायों से आप अपने जीवन में आ रही परेशानी को समाप्त कर सकते हैं. ऐसे में अगर घर में समृद्धि का अभाव हो तो आप इस चीज का प्रयोग कर अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं.
मतलब साफ है कि ज्योतिष की मानें तो इस चीज का इस्तेमाल आपके जीवन में कई बड़े बदलाव ला सकता है. इसका इस्तेमाल जब आप अपने स्नान के समय करें तो आपको खूब सारा लाभ होने वाला होता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र बताता है कि नहाने के पानी में फिटकरी का मिलाना कितना फायदेमंद है.
फिटकरी जहां शरीर के कई तरह के विकारों को दूर करता है. वहीं इसके इस्तेमाल के जरिए वास्तु दोषों से बी छुटकारा पाया जा सकता है. मतलब इसको पानी में मिलाकर फिर उस पानी से स्नान किया जाए तो यह आपके जीवन के कई दोषों से मुक्ति दिलाने वाला होता है. बता दें कि फिटकरी का संबंध शनि देव से बताया गया है जो क्रूर ग्रह तो हैं हीं न्याय के देवता भी हैं. ऐसे में फिटकरी को पानी में मिलाकर स्नान करें तो इससे शनि का दोष दूर होता है और आपके जीवन में पूर्ण संतुलन बना रहता है.
ऐसे में शनि के प्रभावों या दोषों से मुक्ति के लिए फिटकरी मिला पानी से स्नान करना सबसे बेहतर बताया गया है. वहीं अगर कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हों तो उसे मजबूत बनाने के लिए या शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल नहाने के समय पानी में मिलाकर करना चाहिए. शनिवार के दिन पानी में फिटकरी मिलकार स्नान करना सबसे बेहतर होता है. यह ऐसे में आपके जीवन में आई नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है. वहीं घर में पानी में फिटकरी मिलाकर पोछा लगाया जाए तो इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है. वैसे विज्ञान की भी मानें तो पानी में फिटकरी को मिलाने से उसकी अशुद्धता समाप्त हो जाती है.