पलामू के ऊंटरी रोड थाना क्षेत्र स्थित लकड़ही गांव निवासी अखिलेश रजवार की पत्नी मुनिया देवी ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ननद-भौजाई के बीच विवाद के चलते आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
मृतका की मां ने बताया कि मुनिया देवी ने एक साल से बिशनपुरा थाना क्षेत्र स्थित पतिहारी गांव में अपने मायके में रह रही थी। बताया गया कि मुनिया देवी के बड़े भाई केश्वर रजवार का बेटा एवं मृतका का बेटा के बीच खाना खाने के दौरान विवाद हो गया।
इसी बात को लेकर मुनिया देवी एवं केश्वर रजवार की पत्नी के बीच नोंक-झोंक हुआ। इसके बाद मुनिया देवी ने आक्रोशित होकर जहर खा ली। इस दौरान तबियत खराब होने के बाद परिजनों को जानकारी मिली तब तक मुनिया देवी की हालत गंभीर हो चुकी थी।
मुनिया देवी को सदर अस्पताल में लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। सदर अस्पताल में लाए जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।