वास्तु शास्त्र में घर से संबंधित कई सारे ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने के बाद व्यक्ति कभी भी आर्थिक तंगी से परेशान नहीं हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि वहीं घर में कुछ ऐसी चीजें होती है, जिन्हें सही ढंग से व्यवस्थित न करने पर घर की हालात खराब हो जाती है। इसके साथ ही घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है। तो आइए आज जानते हैं वास्तु के अनुसार, घर में इलेक्ट्रॉनिक चीजें किस तरह रखनी चाहिए, जिससे घर में खुशियां बनी रहेगी।
कूलर और एसी रखने के नियम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पश्चिम दिशा को वायव्य कोण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वायव्य कोण को वायु की दिशा मानी जाती है, जहां से वायु का प्रवाह होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में कूलर और एसी लगाने से सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। साथ ही घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है। घर-परिवार के सदस्यों की आयु में बढ़ोतरी होती है।