सेक्स के बाद पुरुषों को अकसर अपनी महिला पार्टनर से थोड़ी दूरी बनाते देखा गया है। अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है कि ऐसा क्यों तो इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब है। हम यहां उन सभी वजहों के बारे में बता रहे हैं जो सेक्स के बाद पुरुषों को पार्टनर से दूरी बनाने के लिये जिम्मेदार होते हैं। सेक्स दो लोगों के बीच कनेक्शन और अंतरंगता को दर्शाता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन पलों को महसूस करते हैं। पुरुषों और महिलाओं को सेक्स खास आनंद का अनुभव देता है। हालांकि सेक्स का महिला और पुरुष दोनों आनंद लेते हैं लेकिन कुछ पुरुष सेक्स के बाद अपनी पार्टनर से खुद को दूर करने की कोशिश करते
1.सिर्फ झुकाव या आकर्षण होना
अगर सेक्स के बाद पुरुष आपसे कभी संपर्क नहीं करना चाहता है तो समझ लीजिए कि यह उनके लिये सिर्फ एक झुकाव या आकर्षण था। उसने आपके साथ एक अच्छा समय बिताया और फिर चला गया। इससे ज्यादा इस रिश्ते का उनके लिये कोई महत्व नहीं था। हो सकता है कि आपको उस पुरुष से एक तरह का लगाव का एहसास हो लेकिन उनकी तरफ से ऐसा नहीं रहता। यही कारण है कि वह खुद से आप को दूर करने की हर संभव कोशिश करते हैं। ऐसे मामले में आप कुछ नहीं कर सकती और बेहतर होगा कि आप भी ऐसे रिश्ते को भूलाकर जिंदगी में आगे बढ़ जाएं।
2. रिश्ते के लिए तैयार ना होना
कई बार ऐसा भी होता है कि पुरुष एक गंभीर रिश्ते के लिये तैयार नहीं होते हैं लेकिन उन्हें भी अपनी पार्टनर से लगाव हो जाता है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा ना हो। इसलिये वो आपको अनदेखा करते हैं और अपनी भानवाओं को छुपाते हैं क्योंकि वो किसी भी तरह के गंभीर या प्रतिबद्ध रिश्ते में बंधने के लिये तैयार नहीं होते हैं।