बच्चे के जन्म लेने से पहले ही पेरेंट्स उसे लेकर कई तरह के सपने और कल्पनाएं करने लगते हैं। परिवार में बच्चे का जन्म माता-पिता के लिए किसी रोमांचक पल से कम नहीं होता है। बच्चे को दूध पिलाने से लेकर डायपर बदलने तक का उनका अनुभव उनके लिए बहुत ही खास होता है। जैसे-जैसे उनका नन्हा मुन्ना थोड़ा बड़ा होने लगता है पेरेंट्स को उसके बारे में कई तरह की नई चीजें पता चलती हैं। कई बार ये चीजें खुद माता-पिता के लिए भी हैरानी का कारण बन सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नवजात शिशु से जुड़ी ऐसी 4 बातें जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो।
लानुगो-
लानुगो भ्रूण के शरीर के ऊपर मौजूद पतले,मुलायम और बिना रंग के बाल होते हैं। जो गर्भ के अंदर शिशु को सुरक्षा और गरमाई देते हैं। बच्चे के शरीर पर मौजूद ये बाल पूरी तरह से सामान्य हैं और आपको इसे हटाने के लिए कुछ भी नहीं करना चाहिए। कुछ बच्चों में यह बाल जन्म के कुछ हफ्तों बाद तक रह सकते हैं। जो अपने आप ही निकल जाते हैं।
नवजात शिशु की योनि से रक्तस्राव-
नवजात लड़कियों में योनि से थोड़ी मात्रा में रक्तस्राव हो सकता है। जन्म से पहले,वे मां से प्लेसेंटा के माध्यम से एस्ट्रोजन अवशोषित करती हैं। जन्म के बाद, इन उच्च स्तर के एस्ट्रोजन में तेज़ी से कमी होती है, कभी-कभी जीवन के पहले 2-10 दिनों के बीच थोड़ा रक्तस्राव होता है।
नासोलैक्रिमल डक्ट बाधा – एनएलडीओ
कई बार कुछ नवजात शिशु के आंसू नलिकाओं में रुकावट होने से आंसू सामान्य रूप से नहीं निकल पाते हैं। ऐसा बच्चे की अश्रु वाहिनी अवरुद्ध होने की वजह से होता है,जिसे नासोलैक्रिमल डक्ट रुकावट भी कहा जाता है। इस समस्या के होने पर बच्चे की आंख में पानी,चिपचिपा पन आ जाता है। एक बार अश्रु वाहिनी खुल जाने के बाद यह कुछ हफ्तों या महीनों में अपने आप ठीक हो जाती है।