कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को जश्न का माहौल देखने को मिला।जमकर आतिशबाजी हुई और ढोल नगाड़े बजे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। खास बात ये रही कि कांग्रेस कार्यालय में बजरंगबली की जय के नारे लगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली के मुखौटे और गदा के साथ जश्न मनाया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने ये दिखा दिया है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गयी है और ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बीजेपी ने नफरत फैलाने की खूब कोशिश की, लेकिन नाकाम रही और उसे मुंह की खानी पड़ी। ये जीत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है और अब पूरा भारत जुड़ रहा है।